ऐसी कार्रवाई करें जो बने मिसाल - अमित शाह

ऐसी कार्रवाई करें जो बने मिसाल - अमित शाह

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें जो मिसाल बने। जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।


पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी सोनू उर्फ यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने लाया गया। 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान गोली चलाने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।


वहीं, हनुमान जन्मोत्सव पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने वाले आयोजकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल दिल्ली प्रांत, मुखर्जी नगर जिला झंडेवाला के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आयोजकों ने पुलिस से शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं ली थी। विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपी असलम और अंसार की दो दिन की पुलिस कस्टडी भी बढ़ा दी गई है। 

हिंसा मामले में रविवार को सात और आरोपी कोर्ट में पेश किए गए। जिन्हें पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ रोहिणी कोर्ट ले जाया गया।