पाकिस्तान पर सरकार निर्णायक कार्यवाही करे, पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है- शुभम शुक्ला

पहलगांव की घटना को लेकर देश भर मे गुस्सा

पाकिस्तान पर सरकार निर्णायक कार्यवाही करे, पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है- शुभम शुक्ला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर लखनऊ के लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि पहलगाम में जो हुआ वह उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

टूरिस्ट वहां पर घूमने के लिए गए थे और आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. हम सभी लोग पीएम मोदी के सभी फैसलों के साथ हैं. पीएम मोदी को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इस क्रम मे भाजपा के युवा नेता व वैदिक प्रभात फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शुभम शुक्ला ने कहा कि 22 अप्रैल को जानकारी मिली थी कि पहलगाम में घूमने के लिए गए पर्यटकों को आतंकवादियों ने धर्म पूछ-पूछ कर मार डाला. आप इन लोगों को आतंकवादियों के अलावा कुछ नहीं कह सकते हैं. हम सभी लोग पीएम मोदी के साथ हैं, पूरा देश उन पर विश्वास करता है. हम सभी भारतीयों को पूर्ण विश्वास है कि इस बार आतंकवादियों को जड़ से खत्म करेंगे. आतंकवादियों को इस बार सबक सिखाना ही होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को पहलगाम घटना का एक स्वर में विरोध करना चाहिए. इस तरह की आतंकी घटना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

पहलगाम में हुई घटना को लेकर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी लोगों में गहरा गम है. जिस तरह कश्मीर में आतंकवादियों ने बेकसूर लोगों की निर्मम हत्या की है. प्रधानमंत्री उन हत्यारों और हत्या की साजिश रचने वालों को सख्त सजा दे. जम्मू कश्मीर की आपसी भाईचारे में खलल डालने वालों को कतई बक्शा नहीं जाए। शुभम शुक्ला ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के ऊपर नापाक नजर रखने वाले दहशतगर्दों और उनके पालने वालों पर तुरंत कार्रवाई करके नेस्तनाबूत किया जाये. घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. जिन आतंकवादियों ने मासूमों की जान ली है, वह माफी के लायक नहीं हैं. पहलगाम की घटना को लेकर चहुंओर गुस्सा और गम है।

शुभम शुक्ला ने अंत मे कहा कि केंद्र सरकार ठोस कदम उठाये. पूरा देश व उत्तर प्रदेश की जनता योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व उनके साथ है. देश सर्वोपरि है. सभी दल दलगत भावना से ऊपर उठ कर आतंकवाद खत्म करने में केंद्र सरकार को नैतिक समर्थन दें।