लोकनायक अस्पताल मे हर्ष और उल्लास के साथ अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

लोकनायक अस्पताल मे हर्ष और उल्लास के साथ अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक हास्पिटल मे स्वतंत्रता दिवस समारोह आजादी के अमृत महोत्स का व्यवस्थित एवं गरिमामयी आयोजन किया गया।

अमृत महोत्सव का भव्य कार्यक्रम चिकित्सा निदेशक डाक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के हर्षोल्लास एवं गरिमामय आयोजन हेतु सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों एवं गाइडलाइन का पालन करते हुए तैयारियां करने के निर्देश सभा चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया।

चिकित्सा निदेशक डा. सुरेश कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव बनाने के पीछे छिपे महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्ति का जो जज्बा था, उसे मौजूदा पीढ़ी में भरने और इसका इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण में करने की जरूरत है। इस लिए पूरे देश मे ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा. एस एन बासना ने कहा कि लोकनायक अस्पताल का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, हमें अपने इतिहास की धरोहर को संजो कर रखने के साथ ही सेवा भावना के साथ हमे अपने मरीजों की देखभाल भी करना है। डा. बासना ने आगे कहा कि भारत को ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के लिए पोषित किया जाना चाहिए क्योंकि एकजुट राष्ट्र ही प्रगतिशील राष्ट्र होता है।

अस्पताल की डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा. रितु सक्सेना ने कहा कि यह समय हमारे युवाओं को राष्ट्र निर्माण के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ने का यह स्वर्णिम अवसर है।

इस अवसर लोकनायक अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने हर्ष और उल्लास के साथ हाथों मे तिरंगा लेकर पूरे अस्पताल का भ्रमण किया।

इस मौके उपस्थित लोगों में डा. हरप्रीत, डा. रविंद्र कुमार, डा. कपिल, डा. अमित गुप्ता, डा. अरविंद मोहन आदि प्रमुख थे।