मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया जाएगा। उमेश यादव ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि शमी की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई है लेकिन चिंता की बात नहीं है। निगेटिव रिपोर्ट आने तक वह आइसोलेशन में रहेंगे। सूत्र के अनुसार शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी करेंगे। वहीं इंग्लिश काउंटी मिडलसेक्स की ओर से खेलते वक्त चोटिल हुए उमेश यादव रिकवर हो गए हैं और टीम के साथ जुड़ेंगे। 32 वर्षीय गेंदबाज शमी को जुलाई 2022 के बाद से मैदान पर नहीं देखा गया। उन्होंने नवंबर 2021 से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।admin May 1, 2025
admin Feb 26, 2024
admin May 1, 2025
NTA Tightens NEET Oversight as Tier-2 & Tier-3 Cities Fuel India’s Medical...
admin Jan 21, 2024
Total Vote: 10
बहुत जादाTotal Vote: 11
हां