राजभाषा सम्मेलन का गोवा में आयोजन

राजभाषा सम्मेलन का गोवा में आयोजन

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रवींद्र भवन, मडगांव में पश्चिम एवं मध्य क्षेत्र में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों इत्यादि के लिए संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है|समारोह में माननीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्रीयुत श्रीपद नाईक एवं माननीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के कर-कमलों से केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे| कार्यक्रम में राजभाषा विभाग की सचिव सुश्री अंशुलि आर्य, संयुक्त सचिव डॉ मीनाक्षी जौली सहित केंद्र सरकार के अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे|

विदित हो कि राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक वित्तीय वर्ष में चार क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाते है| कोरोना की विषम परिस्थितियों के कारण विगत दो वर्षां से ये आयोजन नहीं हो सके थे तथा वर्ष 2021-22 में पहला आयोजन गोवा में किया जा रहा है|

राजभाषा विभाग द्वारा सूचना प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से सभी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की रिपोर्टें विभाग को ऑनलाइन प्रेषित करने की सुविधा प्रारम्भ की गई, जिसके अंतर्गत सभी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं| इसके द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियां वेबसाइट पर लॉग-इन कर कार्यसूची, कार्यवृत्त आदि सभी संगत सूचनांए राजभाषा विभाग को ऑनलाइन भेजती हैं और इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुरस्कारों का मूल्यांकन किया जाता है| राजभाषा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के निष्पादन हेतु पुरस्कार विजेताओं को प्रमाणपत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा|  PIB