श्री रामकथा विश्व संदर्भ महाकोश के द्वितीय खंड "भजन कीर्तन में राम" का विमोचन

श्री रामकथा विश्व संदर्भ महाकोश के द्वितीय खंड "भजन कीर्तन में राम" का विमोचन

दिल्ली में श्री रामकथा विश्व संदर्भ महाकोश (इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण) के 58 खंडीय परियोजना के अंतर्गत प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह द्वारा संपादित द्वितीय खंड "भजन कीर्तन में राम" का विमोचन,मंच उदघाटन दीप प्रज्वलन स्वामी आगमानंद जी महाराज, स्वामी दिव्यानंद भिक्षु जी, एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी कुमार चौबे जी के कर कमलों द्वारा सम्पादित हुआ.

साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था,मुंबई श्री राम कथा विश्व संदर्भ महाकोश के 58 खंडीय परियोजना के अंतर्गत द्वितीय खंड "भजन कीर्तन में श्री राम का संदर्भ" ,इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्वामी आगमानंद जी महाराज ने की एवं डॉ. दिव्यानंद भिक्षु जी के सानिध्य एवं विशेष आशीर्वाचनों द्वारा सम्पादित हुआ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मॉरीशस से ज्ञान धनुक चंद, कल्पना लाल जी, अंजू घर भरन जी एवं इंडोनेशिया ई मादे धर्मयश जी की गरिमामय उपस्थिति रही। संगोष्ठी में डॉ हिमांशु मोहन मिश्रा (दीपक जी ),डॉ.बनवारीलाल जाजोदिया, सुरेश चंद्र तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, प्रोफ़ेसर कृष्णा जी श्रीवास्तव का उद्बोधन सारगर्भित रहा । संचालन रमा शंकर शुक्ल, शिम्पू कुमार सिंह ,सतीश कनौजिया की सक्रिय सहभागिता द्वारा सुफल आयोजन हुआ.