भारत जोड़ो यात्रा : सरकार देश के भाईचारे को खराब करने पर लगी हुई है - राहुल गाँधी

भारत जोड़ो यात्रा  : सरकार देश के भाईचारे को खराब करने पर लगी हुई है - राहुल गाँधी

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 15वें दिन एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने केरल में कहा कि हमारी सरकार देश के भाईचारे को खराब करने पर लगी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी देश को बांट रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा, भारत एक ऐसा देश है जो सद्भाव, करुणा और विनम्रता के लिए जाना जाता था, लेकिन आज हम ऐसा देश देख रहे हैं जो नफरत, क्रोध और अहंकार से भरा हुआ है. घृणा, क्रोध और अहंकार भारतीय लोगों का स्वभाव नहीं है. हमारी सरकार सद्भाव को नष्ट करने पर आमादा है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर सियासी हमला करते हुए बोले, 'भारत के प्रधानमंत्री द्वारा बोला गया प्रत्येक शब्द देश को विभाजित करने और लोंगो की भावनाओं को आहत करने के लिए बोला जाता है.'

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 15 दिन में 333 किलोमीटर चल चुकी है, अब कल आराम करेंगे. इसके बाद त्रिशूर के लिए निकलेंगे. बुधवार को यात्रा केरल के यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज के कैंपस में लक्षद्वीप से लाए गए एक पौधा लगाने के साथ शुरू हुई थी.

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को केरल में सफल बताते हुए दावा किया कि इसके पीछे तीन वजह है. पहला कि एक भारत अखंड खड़ा है, अपने आप से युद्ध में नहीं है, अपनों से नाराज़ नहीं है, नफरत से भरा नहीं है. यह (यात्रा) कुछ ऐसा है, जिसकी अधिकांश भारतीय लोग सराहना करते हैं और पसंद करते हैं. दूसरा कारण बताया एक है बेरोजगारी का स्तर, जिसका सामना आज हिंदुस्तान कर रहा है. तीसरा मुद्दा कीमतों का है. ये तीन विचार आपस में जुड़े हुए हैं.